the jharokha news

सैदपुर व करंडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया,25000 हजारीया बदमाश


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)सैदपुर व करंडा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाइ करते हुए एक ईनामीया बदमाश को पकड़ने मे कामयाबी पाई है। पुलिस ने बताया की पुलिस ने बताया की मुखबिर की सुचना पर सुंदरम उर्फ धन जी को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया की धन जी को नसीरपुर ढाबा के पास से पकड़ा गया है।और उसके पास से एक स्काँर्पियो वाहन व एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये धन जी के उपर पहले से करीब 16 मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने बताया की धन जी की पुलिस बहुत दिनो से तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया की धन जी के उपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।







Read Previous

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, रिपोर्ट तलह

Read Next

करीमुद्दीनपुर पुलिस पर बदमाश ने झोका फायर,पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *