the jharokha news

पंजाब रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने छात्रा से की बदसलूक, पिता को घसीट-घसीट कर पीटा

रोपड़ । प्रदेश की महिलाओं की सुविधा के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री बस यात्रा छात्राओं और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है।  हाल ही में ताजा मामला प्रदेश के रोपड़ जिले का है। यहां पर पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक छात्रा से ना केवल बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बदसलूकी की,  बल्कि छात्रा के पिता को बस स्टैंड पर घसीट घसीट कर पीटा भी।

यह है मामला

पुलिस को दी शिकायत में जिले गांव खवासपुर की रहने वाली जसप्रीत कौर ने बताया कि वह पटियाला के एक कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है।  शनिवार को वहां से वापस आने के लिए पंजाब रोडवेज के रूपनगर रोपड़ डिपो की बस में सवार हुई।  इस दौरान कंडक्टर ने टिकट के लिए उसे आधार कार्ड दिखाने को कहा।  छात्रा ने कहा कि उसके पास आधार कार्ड और पहचान पत्र न होने की वजह से कंडक्टर ने ₹110 की टिकट काट दी।  छात्रों ने बताया कि कुछ देर बाद ही आधार कार्ड उसके पर्स में मिल गया जिसे उसने कंडक्टर को दिखाया और काटे गए टिकट को वापस कर पैसे देने की मांग की।   इस पर बस कंडक्टर भड़क गया और उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।  छात्रा ने बताया कि उसने इसकी जानकारी फोन कर अपने पिता को दी।  छात्रा के मुताबिक बस जब रोपड़ बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर पहले से ही बस का इंतजार कर रहे उसके पिता जसविंदर सिंह और कुछ अन्य सदस्यों ने बस के कंडक्टर और ड्राइवर से उसके साथ दुर्व्यवहार करने का कारण पूछा ।  इसे गुस्साए बस चालक और कंडक्टर ने उसके पिता की बस स्टैंड पर ही पिटाई कर दी।  इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है







Read Previous

पिकअप स्कूटी की भिडंत में स्कूटी सवार महिला की मौत

Read Next

डरा धमका कर पांच माह से कर रहे थे दुष्कर्म, पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची की छोरी तो पता चला गर्भवती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *