the jharokha news

देश दुनिया

अंदर चल रहा था गंदा काम, घर के बाहर लगा था ताला

अहमदाबाद : आवास योजना के बनाए चार कमरों में देह व्‍यापार का पूरा रैकेट चल रहा था। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इन मकानों में बाहर से ताले लगे हुए थे अंदर जिश्‍मफरोशी हो रही थी। यह रैकेअ गुजरात के कृष्‍णनगर इलाके में चल रहा था, जिसका गुजरात पुलिस ने भंडा फोड़ किया है। पकड़े गए लोगों में 11 युवतियां हैं जिन्‍हें इन करों में बंद करके रख गया था। पुलिस में मुख्‍य आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के इन चारों कमरों पर राजू यादव का कब्‍जा थाआज अरेस्ट कर लिया गया।पुलिस के लिए चौंकाने वाली बात यही थी कि चारों मकान पर राजू यादव का कब्जा था। जबकि यह मकान आवास योजना के तहत गरीब बेघर लोगों को आवंटित थे। पुलिस ने बताया कि राजू ने इन मकानों को पहले किराए पर लिया और फिर कब्‍जा कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई सभी युवतियां बंगाल, उड़ीसा और महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *