Home उत्तर प्रदेश पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने की खुदकुशी, मोबाइल फोन ने खोल दिए पूरे राज

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने की खुदकुशी, मोबाइल फोन ने खोल दिए पूरे राज

by Jharokha
0 comments
Troubled by wife's harassment, husband commits suicide, mobile phone reveals all secrets

गाजीपुर। जिले में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. पत्नी से पीड़ित व्यक्ति ने अपने मौत से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो और सुसाइड नोट पोस्ट किया और उसके बाद पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को नीचे उतारा तब उसके मोबाइल से पूरा राज खुला. मृतक कोविद कुमार सीतापुर जनपद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न सहित कई तरह के केस गाजीपुर कोर्ट में दर्ज कराए थे.
इस मामले में जमानत के लिए कोविद अपनी पत्नी साली साले के साथ गाजीपुर आ रहा था. ट्रेन से उतरने के बाद पत्नी ने उसकी जमानत में अपनी गवाही देने से इनकार करते हुए 25 लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर वह अपने मायके चली गई. गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली के अंधऊ गांव मे सड़क किनारे जामुन के पेड़ से 16 मई को एक व्यक्ति का शव लटका मिला था. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल फोन बरामद किया जिससे मौत के राज खुले हैं.

साल 2023 में हुई थी मृतक कोविद की शादी:

बताया गया है कि मृतक कोविद कुमार सीतापुर जनपद का रहने वाला था. वह सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था. उसकी शादी साल 2023 में गाजीपुर के रहने वाली लक्ष्मी कुशवाहा से हुई थी. शादी के बाद से लक्ष्मी अपने पूरे परिवार के साथ पति कोविद के साथ ही रहती थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही वह मृतक के वेतन के सारे पैसे खुद रख लेती थी. मृतक की पत्नी लक्ष्मी को गहने खरीदने का शौक था, वह अक्सर सैलरी के पैसे खरीददारी में खर्च किया करती थी. कोविद को खर्च करने के लिए भी पैसे नहीं देती थी.
इसी दौरान उसने दहेज उत्पीड़न के साथ ही कई अन्य मामले गाजीपुर में दर्ज करा दिए थे. पति कोविद को आए दिन गाजीपुर न्यायालय आना पड़ता था. बीते 16 मई को भी कोविद की कोर्ट में जमानत को लेकर तारीख पड़ी थी. वह अपनी पत्नी साले-साली और अन्य के साथ ट्रेन से गाजीपुर पहुंचा.

पत्नी ने गवाही देने के लिए की 25 लाख की डिमांड:

उसे जब कोर्ट जाना था और पत्नी को उस मामले में गवाही भी करनी थी, लेकिन अंतिम समय में पत्नी ने कोर्ट जाने के बजाय वह अपने मायके को जाने लगी. पत्नी ने जमानत में अपनी गवाही के लिए 25 लाख रुपये की डिमांड की. जब मृतक कोविद ने कहा कि मैं 25 लाख रुपये नहीं दे पाउंगा, मर जाउंगा. इस पर पत्नी ने कहा कि मर जाओ.
कोविद के पिता चंद्रिका ने बताया कि कोविद सहायक अध्यापक था, वह एक पैर से दिव्यांग था. इसी वजह से एक परिचित में उसकी शादी एक गरीब परिवार की लड़की से कराई थी. शादी के बाद से ही लक्ष्मी परिवार चलाने के बजाय उसे टॉर्चर करने लगी.
मृतक के पिता ने कहा कि वह हर महीने उसका वेतन लेने के बावजूद उस पर दहेज उत्पीड़न सहित कई तरह के मुकदमे भी दर्ज कर दिए थे. अंत में जमानत के मामले में 25 लाख रुपये की डिमांड की. गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच:

क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली पुलिस को ये सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा एक पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. सूचना मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली पुलिस तथा फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची.
जानकारी करने पर पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा जो की काशीपुर कॉलोनी आदर्श बाजार गाजीपुर की रहने वाली है उससे एक वैवाहिक विवाद चल रहा था. उसी विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया है. परिवारजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles