Home उत्तर प्रदेश अमृतसर में बड़ा हादसा, बस की छत पर बैठे सवारियां बीआरटीएस स्टेशन की छत से टकराईं, तीन की मौके पर ही मौत

अमृतसर में बड़ा हादसा, बस की छत पर बैठे सवारियां बीआरटीएस स्टेशन की छत से टकराईं, तीन की मौके पर ही मौत

बाबा बुड्ढा साहिब मेले से लौट रहे थे सभी लोग, निजी कंपनी की बस में उपर से नीचे तक ठसाठस बैठी थीं सवारियां, अमृतसर शहर से निकलते हीं तारांवाला पुल के पास हुए बीआरटीएस लेन में घुसी ओवरस्पीड बस, सवारियां हुईं हादसे का शिकार

by Jharokha
0 comments
Major accident in Amritsar, passengers sitting on the roof of the bus collided with the roof of BRTS station, three died on the spot.

अमृतसर । पंजाब के अमृतसर में सोवार की रात करीब आठ बजे  बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जब्कि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग एक निजी कंपनी की बस पर सवार हो कर सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी। सवारियां बस के अंदर और छत पर भी बैठी थी। ये सभी लोग गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब पर लगे मेले से लौट रहे थे।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। यह बस बादशाह कंपनी है। हादसे के बाद वहां अफरातरफरी का माहौल बन गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने थाना बी डीविजन को सूचना देने के साथ लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है बस की छप पर 25 से 30 लोग बैठ कर सफर कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के अंदर और छत पर खचाखच सवारियां भरी हुई थी। बस फुल स्पीड में दौड़ रही थी। बस चालक मेन सड़क छोड़ सीधे बीआरटीए( BRTS ) लेन में लेकर बस घुस गया। इस दौरान बीआरटीएस की बस स्टैंड की छत से टकराने से बस पर बैठी सवारियां नीचे गिरने लगी। इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

एसएसपी शीतल सिंह ने बताया कि आरोपी सब चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जबकि बस को जब्त कर घायलों को उपचार के लिए अस्पतला पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles