Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या Ayodhya जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना बुधवार को सामने आई है। यहां एक मनचले युवक ने 11वीं कक्षा की छात्रा पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। यह घटना जिले के थाना क्षेत्र तारुन के गोसाईगंज मार्ग की बताई जा रही है। हलांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तारुन के मजरे गोड़वा निवासी आसू के रूप में हुई है।
छात्रा ने तालाब में कूद कर बचाई जान, चेहरा और सीना झुलसा
बताया जा रहा है कि एक तरफा प्रेम में पागल हुए आसू ने स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर यह वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी आसू प्लास्टिक की एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और छात्रा पर उड़ेल दिया और आग लगा दी। इस दौरा छात्रा ने जान बचाने के लिए एक तालाब में कूद गई। इस घटना में छात्रा का हाथ, सीना और चेहरा झुलस गया है। उसे गंभीर स्थिति में दर्शन नगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर डा: राजेश तिवारी, हैदरगंज थाना प्रभारी अरशद, थाना प्रभारी तारुन ओपी राय ने छात्रा के स्वजनों का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी आसू को काबू कर लिया है।