इन दिनों गदर 2 को टक्कर दे रही पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अभिनित फिल्म होह माय गॉड 2 (OMG 2) सिनेमाघरों में जबरदस्त धूम मचा रही है। लेकिन, इन सबके बीच पंकज त्रिपाठी के घर मातम पसरा हुआ है।
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं पंकज त्रिपाठी
बताया जा रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi के पिता बनारसी तिवारी का सोमवान को निधन हो गया। बनारसी तिवारी 98 साल के थे और उम्र संबंधी परेशानियों से जझू रहे थे। पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi के पिता बनारसी तिवारी का निधन हो गया। सिने अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज जिले के गांव बेलसंड के रहने वाले हैं। पंकज के पिताबनारसी तिवारी अपने गांव बेलसंड में रहते थे और वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी के पिता बनारसी तिवारी शिक्षक थे और वह प्राचार्य के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। सरल स्वभाब के बनारसी तिवारी को शहरी चकाचौध रास नहीं आता था और वह अपनी पत्नी के साथ गोपालगंज स्थित गांव बेलसंड में ही रह कर खेती-किसानी करते थे। पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi अपने गांव पहुंच चुके हैं और अपने पिता का अंतिम संस्कार गांव बेलसंड से ही मंगलवार को होगा।