the jharokha news

तीन घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, डर भगाने के लिए पढ़ी हनुमान चालीसा, किया होमवर्क

Child stuck in lift for three hours, read Hanuman Chalisa, did homework to drive away fear

गर्वित अपने पिता के साथ। सौ: सोशल साइट से

गाजियाबाद : लिफ्ट में फंसे एक बच्चे ने डर भगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया और बिना किसी डर के तीन घंटे तक लिफ्ट में होमवर्क करता रहा। इस बहादुर बच्चे के नाम गौरवान्वित उर्फ गर्वित बताया रहा है। यह घटना NCR के गाजियाबाद के ओमेक्स हाइट्स के स्टूडियो अपार्टमेंट की है। हलांकि बच्चे को हनुमान चालीसा की एक दो लाइनें ही याद हैं पर इसी हनुमान चालीसा ने बच्चे की हिम्मत बढ़ाई और उसे बहादुर बच्चों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया। बताया रहा है कि गर्वित की मां मधु चंदीला रोज रात को सोने से पहले गर्वित और उसके छोटे भाई को हनुमन चालीसा सुनाती हैं। यही कारण है कि जब बच्चा लिफ्ट में मुसीबत में फंसा तो उसने सबसे पहले जय हनुमान ज्ञान गुन सागर.. पढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद कार्टून बनाया और गणित की पढ़ाई किया। लिफ्ट से निकलने के बाद बच्चा पसीने से तर-बतर था, लेकिन चेहरे पर डर का भाव नहीं था। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।

इस संबंध में गर्वित के पिता पवन चंदीला ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। एक चार साल यूवी राज और दूसरा आठ साल का गर्वित है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे गर्वित उर्फ गौरवाविंत लिफ्ट से पहली मंजिल पर स्थित ट्यूशन चला गया था लेकिन, दूसरी मंजिल पर जाकर लिफ्ट बीच में ही खराब हो गई। गर्वित ने मदद के लिए हूटर का बटन और आवाज लगाई लेकिन, किसी ने नहीं सुनी। चंदीला ने बताया कि गर्वित ने डर भगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। गर्वित ने बताया कि रात को रोज सोते समय उसकी मां मधु चंदीला हनुमान चालीसा का पाठ सुनाती हैं और कहती हैं कि हनुमान जी संकट से उबारते हैं। यही नहीं तीन घंटे तक लिफ्ट में फंसे गर्वित ने बिना घबराए लिफ्ट के अंदर बने बटन का चित्र बनाया इसके बाद अपनी मां और पिता का मोबाइल नंबर और परिवार के लोगों का नाम लिखा।







Read Previous

Pankaj Tripathi : फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी की OMG मचा रही धूम, मगर घर में पसरा मातम, थम नहीं रहे आंसू

Read Next

Ghazipur News: बरेसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो वाहन चोरों को भेजा जेल