the jharokha news

Varanasi News: वाराणसी में मॉडलिंग का महाकुंभ, सौ से अधिक मॉडल्स किया कैटवाक

Varanasi

 प्रमोद यादव, लंका (वाराणसी) –  आजकल माॅडलिंग को लेकर लड़के लड़कियों में बहुत उत्साह बढ़ रहा है सभी फैशन शो आजकल हर बच्चे करने के शौकीन होते हैं सोशल मीडिया पर रोज नए-नए फैशन डिजाइन स्टाइल देखने को मिल रहा है लोग उनको पसंद कर रहे हैं वाराणसी की लंका स्थित सर्वेश्वरी होटल में भी आईबी प्रोडक्शन के मैनेजर मिस्टर इमरान और ऑर्गेनाइजर मिस्टर बेलाल  द्वारा फैशन शो ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जिसमें यूपी के वाराणसी, बलिया प्रयागराज से लेकर अन्य जिले से मॉडल आकर के अपना प्रदर्शन दिखाया जिसका मुख्य अतिथि विनय पांडे शानू थे।

इस इवेंट मैनेजर और ऑर्गेनाइजर मिस्टर इमरान और मिस्टर बेलाल ने बताया वाराणसी में पहली बार ऐसा सो हो रहा है जिसमें 50 से अधिक मॉडल में भाग लिया और आगे हम कोशिश करेंगे कि इस इवेंट में कम से कम 100 से ज्यादा मॉडल आए। मुझे बहुत खुशी है कि भोजपुरी के सुपरस्टार विनय पांडे शानू जो की बुलेट पर जीजा से बहुत ही मशहूर हुए और हमारे मुख्य अतिथि के रूप में आए और हमें सफल होने की शुभकामनाएं दिए।  वहीं इवेंट के ऑर्गेनाइजर मिस्टर बेलाल ने  बताया कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे पहले इवेंट वाराणसी जिला में 60 से अधिक मॉडल ने भाग लिया और अपना प्रदर्शन दिखाया।  मैं उनके परिवार के अभिभावकों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हमारे करियर में मैंने बहुत देखा है कुछ बच्चे अपने परिवार के डर से मॉडलिंग के क्षेत्र से दूर हैं।

मिस्टर एंड मिस यू पी ऑफ द ईयर 2023 में सभी मॉडल के प्रदर्शन को देखकर टॉप टेन , टॉप थ्री और टॉप वन में सलेक्शन किया गया और सभी को अवार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और जिनका सलेक्शन नहीं हो पाया उन्हें भी अवार्ड दे करके उनके मनोबल को बढ़ाया गया और मेहनत करके आगे बढ़ाने की शुभकामना दिया। इस मौके पर इवेंट के मैनेजर मिस्टर इमरान और इवेंट के ऑर्गेनाइजर मिस्टर बेलाल , मुख्य अतिथि विनय पांडे सानू (बुलेट पर जीजा) के साथ-साथ सभी जजमेंट, कार्यकर्ता, बाउंसर और सभी मॉडल्स उपस्थित थे।

 







Read Previous

Ghazipur News: आशनाई के चक्कर में हुसैनाबाद में हुई युवक की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार

Read Next

UP News: सुप्रीम कोर्ट के महिला वकील की हत्या, स्टोर रूम में छिपा रहा कातिल