Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: आशनाई के चक्कर में हुसैनाबाद में हुई युवक की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार

Ghazipur News: आशनाई के चक्कर में हुसैनाबाद में हुई युवक की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: आशनाई के चक्कर में हुसैनाबाद में हुई युवक की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार

रजनीश कुमार मिश्र ( बाराचवर) शनिवार की देर रात्रि बरेसर थाने क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में प्रेमिका ने अपने प्रेमी की चाकू से वार कर हत्या कर दी । मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में ले आगे की कार्रवाई कर रही है । इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया की प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की गई है । उन्होंने बताया की हुसैनाबाद निवासी आरोपी कमलेशी देव (35)पत्नी अरविंद कुमार अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की मृतक युवक मनीष सिंह (26) पुत्र गुड्डू सिंह निवासी मनोरथपुर से हमारा दो तीन साल पहल प्रेम हुआ था ।

पुछताछ के दौरान आरोपी महिला कमलेशी ने बताया की मनीष उसके घर रात को आता जाता था । आरोपी महिला ने बताया की मैने मनीष को घर आने से बार बार मना करती थी । लेकिन मनीष मान नहीं रहा था , वहीं वो अपने साथ घर से भागने के लिए विवश कर रहा था बार बार मना करने के बावजूद भी हमारे उपर दबाव बना रहा था । थक हार कर मैने उसे ठिकाने लगाने के बारे में सोचा आरोपी महिला ने पुलिस पुछताछ के दौरान बताया की हर बार की तरह मनीष मेरे घर आया ।

तत्पश्चात उसे नशीली पदार्थ दे कर रात्रि करीब दो या तीन बजे के आसपास चाकू गोंद कर उसकी हत्या कर दी । सूचना के मुताबिक आरोपी महिला कमलेशी देवी सफाई कर्मचारी है । उसका पति मध्यप्रदेश पुलिस का जवान है। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया की मृतक के परिजनों के तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया । आरोपी महिला के उपर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles