रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) अमरनाथ इंटर कालेज में स्थापित पुर्व प्रमुख राजनीति के पुरोधा समाजवादी स्व रामनाथ यादव के प्रतिमा का पट तेरह साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा शनिवार को खोल दिया गया रामनाथ यादव वो व्यक्ति थे जो राजनीति में बड़े बड़े धुरंधरों को चित कर देते थे लेकिन अफसोस की इस महान नेता का प्रतिमा अनावरण में राजनीतिक द्वेष के कारण एक अरसा बीत गया ।प्रतिमा अनावरण के दौरान वक्ताओं ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया ।
सभा को.संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा की आज भारत मे जी 20 होना गर्व की बात है । मनोज सिन्हा अपने शिक्षक के प्रतिमा अनावरण पर कहा की स्व रामनाथ यादव जी पर राजनीति नहीं होना चाहिए पुर्व प्रमुख रामनाथ जी एक भले इंसान थे वो सबके बारे में सोचते थे । उन्होंने कहा की आज कोई भी राजनित नहीं करती बल्कि राजनिति के आड़ में व्यपार करता है । उन्होंने कहा की ऐसे नेताओं को जनता मुंहतोड़ जबाब देगी । उन्होंने कहा की छोटीछोटी बातों पर लड़ने से भारत आगे नहीं बढ़ पायेगा ।
हम सभी को मिलकर भारत को आगे बढ़ाना होगा । उन्होंने कहा की भारत आज विश्व में चौथा अर्थव्यवस्था वाला देश है । हमारा देश जल्द ही तीसरे नम्बर का अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा । उन्होंने कहा की आज विदेशों में भारत के पास्पोर्ट का महत्व बढ़ गया है । उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर को आप लोगों के सपनों का जम्मू कश्मीर बनाकर आउंगा। सभा को संबोधित करते हुए पुर्व प्रमुख कौशल सिंह ने कहा की एक सच्चा समाजवादी व राजनीति में अपना महत्व रखने वाले पुर्व प्रमुख स्व रामनाथ यादव जी के प्रतिमा का अनावरण करने में पांच साल का समय लग गया ।
इसका कारण सिर्फ राजनीति द्वेष है । कौशल सिंह ने कहा की आज जो अनावरण हो रहा है । उसमें ना कोई जाती है ना कोई धर्म वहीं समाजवादी अमरनाथ यादव ने बातों बातों में सपा पर निशाना साधते हुए कहा की राजनीति के प्रदुषण से सभी ग्रसित है आज मेरी आत्मा तृप्त हो गई । उनका निशाना सीधे अखिलेश यादव व काशीनाथ यादव के तरफ था । राज्यसभा सांसद निरज शेखर ने कहा महामहिम मनोज सिन्हा ने एक ऐसे व्यक्ति है जिनसे कुछ सिखने को मिलता है । उन्होंने कहा की जो लोग प्रतिमा अनावरण में बाधक बने थे मै उन लोगों से आग्रह करता हूं, की गुरु जी रामनाथ प्रमुख जी के चरणों में एक फुल अवश्य अर्पित करे ।
उन्होंने कहा की हमें पता है की वो लोग इस जगह पर मौजूद नहीं होगें। उनका इशारा समाजवादी नेताओं के तरफ था । क्यो की रामनाथ यादव जी एक समाजवादी नेता थे जिनका सीधे मुलायम सिंह से बात होती थी । बतादें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बिते साल जब समाजवादी नेता पुर्व मंत्री स्व कैलाश यादव के प्रतिमा अनावरण के दौरान समाजवादी नेता रामनाथ यादव के प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे । लेकिन कुछ समाजवादी नेताओं के चलते रामनाथ यादव के प्रतिमा का अनावरण नहीं किया ।