रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। करीमुद्दीनपुर पुलिस को बुधवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने महेंद गांव के मोड़ से तीन पिकअप एक ट्रक पर लदे 25 गोवंश बरामद किया है।पुलिस ने बताया की बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की तीन पिकअप व एक ट्रक पर 25 गोवंश लदे है।जो महेंद गांव के मोड़ के तरफ आ रहे है।पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना पर तत्काल ही पुलिस टीम पहुंची। जहा पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहनों को तेज रफ्तार से भगाने लगे।
कुछ दुर पहुंचने के उपरांत वाहन चालक वाहनों को छोड़ खेत की तरफ भाग निकलने काफी पीछा करने के बावजूद भी वाहन चालक पकड़ से दुर रहे।थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया की अन्य चालकों से गोवंश लदे वाहनों को थाने लाया गया।।गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मंशा राम गुप्ता मुकेश कुमार विनोद यादव प्रेम नाथ कुशवाहा नरेन्द्र कुमार राजपाल अभिषेक यादव रहे। 25 गोबंश में 1 अदद गाय ट्रक पर ही मरी देखी गई। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पशुबध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।