रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। मंगलवार को बाराचवर के बाबा सत्यराम स्मारक सीताराम इंटर कालेज में बच्चों के ग्रुप बनाकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इस रंगोली प्रतियोगिता में रेड हाउस प्रथम एलो हाउस द्वितीय तो ग्रीन हाउस त्रितीय स्थान पर रहा । विद्यालय में हुए रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
वहीं रेड हाउस मे असिता, अंजलि, शिवांगी तथा विकास, स्वीटी तथा एलो हाउस मे एशा, शालिनी, साक्षी, संजना आयुष ग्रीन हाउस मे दीपिका शर्मा आचल शालू गिरी, साक्षी, आशीष विवेक एत्यदि बच्चों ने भाग लिया! विद्यालय के प्रबंधक ब्रिजेन्द्र यादव ने बताया की रंगोली प्रतियोगिता हर साल दिवाली से दो दिन पहले कराया जाता है । जिसमें स्कूल के बच्चे बढ़-चढ़कर कर भाग लेते हैं ।इस अवसर पर
प्रबंधक श्री बिजेन्द्र सिंह यादव तथा प्रधानाचार्य आर डी सर सO अO रितेश तिवारी अंशु, मनु यादव बब्लि केक्शां शबिरा, प्रियंका भारती करिश्मा सिंह सुनिल सर दीपक सर एत्यदि लोगों ने बच्चो के प्रति आभार प्रकट किया ।