Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र( गाजीपुर) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की बरेसर पुलिस सोमवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति अजीजपुर चट्टी पर खड़ा हो किसी वाहन को बेचने की बात कर रहे है । सूचना मिलते ही मै बाराचवर चौकी को सूचना देने के पश्चात अपने टीम के साथ अजीजपुर चट्टी पहुंच मुखबिर द्वारा बताये हुए उक्त स्थान दो लोगों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया व थाने लेकर चले आये ।
पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की हम लोग चोरी के दो मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में थे । तभी आप लोग.हम लोगों को पकड़ लिया । थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया की पकड़े गये दोनों आरोपी थाने क्षेत्र के ही हाजीपुर निवासी आजाद अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी व मोनू वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा है । दोनों थाने क्षेत्र के ही बरेसर हाजीपुर निवासी है । पुलिस ने बताया की जब इनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से अबैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ ।
उन्होंने बताया की पकड़े गये दोनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है । पुलिस ने बताया की इन दोनों आरोपियों के उपर निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया । पकड़ने वाली टीम मे थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, बाराचवर चौकी प्रभारी रामबाबू सिंह, उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन, उपनिरीक्षक रोहित द्विवेदी, कां अतुल कुमार कां सौरभ त्रिपाठी, कां अभयधर दुबे, कां शैलेंद्र प्रताप चालक कां दुर्गेश खरवार , चालक कां सुधीर शुक्ला व कां प्रेमनारायण शामिल थे ।