the jharokha news

उत्तर प्रदेश

MDA एकेडमी कोहिनूर ऑफ 2021,22 एमडीए डांस एकेडमी अवार्ड ऑफ अप्रिशिएशन ऑर्गेनाइजर मोनी मिश्रा द्वारा रक्खा गया

MDA एकेडमी कोहिनूर ऑफ 2021,22 एमडीए डांस एकेडमी अवार्ड ऑफ अप्रिशिएशन ऑर्गेनाइजर मोनी मिश्रा द्वारा रक्खा गया

लखनऊ : MDA एकेडमी के 3 साल पूरे होने पर होटल स्योना रेसिडेंसी चारबाग लखनऊ में एमडीए एकेडमी कोहिनूर ऑफ उप 2021,22 अवार्ड ऑफ अप्रिशिएशन जिसको ऑर्गेनाइज मोनी मिश्रा एमडी प्राप्ति मिश्रा द्वारा किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डीसीपी महिला अपराध कमिश्नरेट लखनऊ रूचिता चौधरी के दीप उज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी, परवेज अख्तर आमिर मुख्तार, लईक अहमद,अख्तर,जमील मलिक,सिराज राईन, सुल्तान शाकिर हाशमी, आलम, इमरान कुरेशी, तनवीर अहमद, आफाक मंसूरी,आजाद हाफिज, आमिर कमाल, मुईद जावेद बेग,सय्यद इकबाल बेग,डॉक्टर त्रिपाठी,आलम व तमाम लोगो ने शिरकत की।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश फिल्म एसोसिएशन के कैबिनेट मिनिस्टर राजू श्रीवास्तव ने शिरकत कर अपने हाथो से पत्रकार,डांस जजेस,डांस एकेडमी के स्टूडेंट को शील्ड दे कर सम्मानित किया।

मोनी मिश्रा द्वारा एमडीए डांस एकेडमी में खास कर मिडल क्लास के लोगो को जिनके अंदर टैलेंट है उनको डांस एकेडमी में प्रैक्टिस से उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करती है ताकि वोह स्टूडेंट अपने टैलेंट को बखूबी निखार सके फैशनशो, सॉन्ग,डांस का टैलेंट देकर इनको ऊंचे पायदान पर पहुंचाने की उनकी कोशिश जुनून ,जज्बा देखकर सभी वर्ग के लोग मोनी मिश्रा की एमडीए डांस एकेडमी से जुड़ते रहे है।

मोनी मिश्रा की मेहनत और लोगो से अच्छा व्यवहार ही था जो लखनऊ के सभी सम्मानित व्यक्तियो ने आप के प्रोगाम में शिरकत की प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन का भी काफी संयोग आप को मिला

जमील मलिक,सिराज राईन







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *