the jharokha news

उत्तर प्रदेश

सपा एमएलसी पंपी जैन को लेकर कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम || Income Tax Department team reached Kanpur with SP MLC Pumpi Jain

सपा एमएलसी पंपी जैन को लेकर कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम

कानपुर। आयकर विभाग करी टीम इत्र कारोबारी सपा एमएलसी पंपी जैन को कानपुर लेकर आई है। उल्लेखनीय है कि पंपी जैन यानी पुष्पराज जैन के उत्तर प्रदेश कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से छापामारी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के आनुसार आयकर विभाग की टीम इत्र कारोबारी पंपी को लेकर सोमवार को सुबह उनके रानी घाट चौराहे पर स्थित रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास पर लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की एक टीम पंपी कन्नौज स्थित घर भी मौजूद है।

वहां उनके से पूछताछ की जा रही है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम पंपी जैन को गिरफ्तार कर सकती है, हलाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।  बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के नजदीकी इत्र कारोबारी एमएलसी पंपी जैन के मुंबई स्थित घर से आयकर विभाग को दो करोड़ रुपये नकद मिले थे। इसके अलावा विदेशों में कई संपत्तियों का पता चला है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम इसके स्रोतों को पता करने में जुटी है।

 







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *