
फोटो : गुुगल से साभार
अंबेडकर नगर । up में एक और गैंगस्टर पर कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जिला अंबेडकर नगर में की है। जिले की हंसवर थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत फिया खान मुबारक की करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सैमुआल पाल एन ने माफिया सरगना खान मुबारक और अजय सिपाही की जायदाद कुर्क करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत यह कार्रवाई खान मुबारक पर की गई है। बताया जा रहा है अब अगली कार्रवाई अजय सिपाही पर होनी है।
कुर्की की कार्रवाई एसडीएम टांडा बाबूराम, सीओ टांडा संतोष कुमार और एसओ विजय तिवारी ने पुलिस टीम के साथ नरायनपुर प्रीतमपुर पहुंचकर एक जमीन, एक दुकान सहित अहाते को कुर्क कर लिया। बताया जा रहा है कि कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये है।