the jharokha news

Punjab में दल बदल का खेल, bjp में शामिल होने के छह दिन बाद ही फिर congress में लौटे विधायक बलविंदर सिंह लाडी

bjp में शामिल होने के छह दिन बाद ही फिर congress में लौटे विधायक बलविंदर सिंह लाडी

स्रोत : गुगल से साभार

चंडीगढ़ । इस समय पंजाब Punjab में दल बदल का खेल चल रहा है। bjp में शामिल होने के छह दिन बाद ही विधायक बलविंदर सिंह लाडी फिर से congress में लौटे गए। छह दिन में ही भगवा से नाता तोड़ congress में लौटे लाडी ने कहा कि वह congress कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में congress में लौट आए हैं।

  रजाई बनाने की फैक्‍ट्री में लगी आग, मजदूर की मौत

बता दें कि श्री हरगोबिंदपुर के मौजूदा विधायक लाडी कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को नई दिल्ली में bjp में शामिल हुए थे। दोनों विधायक केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि विधायक बलविंदर सिंह लाडी का श्री हगरगोबिंदपुर में काफी प्रभाव है।








Read Previous

up में एक और गैंगस्टर पर कार्रवाई, 70 लाख की संपत्ति कुर्क ।Action on another gangster in UP, property worth 70 lakhs attached

Read Next

Up में श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, Cm योगी ने खाते भेजा एक-एक हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published.