
स्रोत : गुगल से साभार
चंडीगढ़ । इस समय पंजाब Punjab में दल बदल का खेल चल रहा है। bjp में शामिल होने के छह दिन बाद ही विधायक बलविंदर सिंह लाडी फिर से congress में लौटे गए। छह दिन में ही भगवा से नाता तोड़ congress में लौटे लाडी ने कहा कि वह congress कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में congress में लौट आए हैं।
बता दें कि श्री हरगोबिंदपुर के मौजूदा विधायक लाडी कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को नई दिल्ली में bjp में शामिल हुए थे। दोनों विधायक केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि विधायक बलविंदर सिंह लाडी का श्री हगरगोबिंदपुर में काफी प्रभाव है।
Tags: Defection game in Punjab MLA Balwinder Singh Ladi returned to Congress only six days after joining bjp