the jharokha news

दो घंटे पहले भदोही में मिले दो जिंदा बम,  बम रखने वाले ने खुद को बताया नक्सली संगठन का सदस्य, हड़कंप मचा हड़कंप

ज्ञानपुर (भदोही) :  अभी-अभी  करीब 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में कुछ ही  दूरी पर दो जिंदा बम मिलने हड़कंप मच गया है। यह दोनों बम कुछ मीटर की दूरी पर 2 लोगों के घर के पास रखे गए थे।  बम रखने वाले ने पत्र लिखकर खुद को नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए रुपयों की मांग की है। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को निष्क्रिय करने का काम आरंभ कर दिया है। यह घटना क्या घटना जिले के थाना कोतवाली  गोपीगंज रामपुर का स्थान गांव की बताई जा रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई थी बम मिलने की सूचना

जिला पुलिस अधीक्षक  कार्यालय से जारी  सूचना के मुताबिक रवीवार को रविवार को किसी ने डायल 112 सूचना दी कि थाना गोपीगंज क्षेत्र के रामपुर का कायस्थान गांव में दो अलग-अलग जगहों पर बम रखे हुए हैं।   सूचना मिलते ही हरकत में आई कोतवाली पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक यह 2 देसी बम रमेश सिंह के घर के बाहर खड़ी  वैगनार कार के ऊपर, और वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान के बने मकान के बाहर चहारदीवारी के बाहर खेत में देसी जिन्दा बम बरामद हुआ है।

  घर में घुस कर महिला पर जानलेवा हमला, आरोपी पकड़ से दूर

बम रखने वाले ने पत्र लिखकर मांगी रंगदारी

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है,  जिसमें ग्राम प्रधान रमेश सिंह से दो लाख रुपये तथा जमालुद्दीन खां से 10 लाख रुपयों की मांग की गई है। जमालुद्दीन के पत्र में बम के आरोपियों ने 10 लाख न होने पर 5 लाख रुपये से काम चलाने की बात लिखी गई है। तथा बम रखने वाले लोगों ने अपने आप को नक्सली संगठन से होने का दावा किया है।

  विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत, उत्‍तर प्रदेश दलित कांग्रेस का अध्‍यक्ष गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है मामले की जांच

नक्सली पत्र व बम की सूचना पर थाना गोपीगंज की पुलिस के अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं । जिन्दा बम को निष्प्रभावी करने के लिए 36 बटालियन पीएसी रामनगर से बम डिस्पोजल दस्ता को बुलाया गया है । साथ ही बरामद बम के बारे में तथा घटना स्थल से प्राप्त पत्र के बारे में जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम लगाई गई है ।








Read Previous

लुधियाना में मोहम्मद असगर बबलू ने जरूरतमंदों को राशन बांटा

Read Next

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मोहम्दाबाद में हुई सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published.