
सांकेतिक तस्वीर
चंदौली । जिले के अमरा दक्षिणी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लेकर आए। यहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक राज रायण के रूप में बताई जा रही है।
यह है मामला
मामले के अनुसार जिले के शिकारगंज क्षेत्र के नवडीहा से अख्तर पुत्र तपसूल नौडीहा उम्र 27 वर्ष सुल्तान पुत्र इस्लाम नौडीहा उम्र 26 वर्ष ड्राइवर राज नारायण पुत्र जिउत नौडीहा उम्र 60 वर्ष राम आधार पुत्र बैजनाथ नौडीहा उम्र 60 वर्ष ट्रैक्टर लेकर अहरौरा जा रहें थे। इसी दौरान सामने से आर रही बोलेरो को दे ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर नदी मे पलट गया।