the jharokha news

सड़क हादसे मे बाल बाल बचे कार सवार

Car rider narrowly escapes road accident

अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट भेलसर(अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मण्डी रुदौली के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने पिकप मे पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन मे लगभग एक बजे दिलीप कुमार पिकप युपी 42 एटी 7909 से बाराबंकी की ओर से अयोध्या की ओर जा रहा था।

  पति को नींद की गोलियां दे घर में ही प्रेमी संग रंगरलियां मनाती थी महिला

हाइवे पर स्थिति नवीन सब्जी मण्डी रुदौली के पास पहुचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार सुइफ्ट डिजायर कार डीएल 1सी एबी 0395 ने पिकप मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकप हाइवे पर पलट गई जिससे पिकप मे काफी नुकसान हो गया।इस संबंध मे भेलसर चौकी प्रभारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि राजेश कुमार ग्राम कटसहरा खलीलाबाद का निवासी है नरैना दिल्ली से खलीलाबाद शादी समारोह मे अपने परिवार के साथ जा रहा था सभी लोग सुरक्षित है कोतवाल के निर्देश पर पिकप को अपने कब्जे मे ले लिया है।

  फिर लुटे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक

 









Read Previous

ग्राम खरपा मेंं सार्ट सर्किट से किसान के खलिहान में लगी आग

Read Next

जनपद में आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना इंपैक्ट की जिम्मेदारी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published.