
बाराचवर स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेदू के प्रधान प्रतिनिधि डॉ राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन से कोविड-19 का टीकाकरण जो 15 से 18 साल के युवक युवतियों को लगाने के लिए निर्देश दिया गया था उसके दौरान श्री कुशवाहा जी के नेतृत्व में दहेन्दू में आयोजित किया गया |
पहली डोज के द्वारा लगने वाला टीकाकरण आज 3 जनवरी 2022 को दहेन्दू के प्राथमिक विद्यालय पर 15 से 18 वर्ष के युवक-युवतियों को covaccine का पहली डोज दिया गया तथा covid shieldकी पहली एवं दूसरी डोज भी 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को लगा कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों से ऊपर एवं उत्साह पूर्वक किशोरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम कुशवाहा बुल्लू पासवान स्वास्थ्य कर्मी anm देवंती देवी शिवदत्त सिंह जितेंद्र राम समाजसेवी हरिशंकर सिंह माता फुलिया देवी आदर्श शिक्षा निकेतन के प्रबंधक उदय शंकर सिंह आशा कार्यकर्ती मीना सिंह आशा देवी मनसा देवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे