the jharokha news

प्रधान प्रतिनिधि का सराहनीय कार्य किशोरों और किशोरियों का हुआ टीकाकरण

Principle representative admirable work teen and adolescent vaccination

बाराचवर स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेदू के प्रधान प्रतिनिधि डॉ राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन से कोविड-19 का टीकाकरण जो 15 से 18 साल के युवक युवतियों को लगाने के लिए निर्देश दिया गया था उसके दौरान श्री कुशवाहा जी के नेतृत्व में दहेन्दू में आयोजित किया गया |
पहली डोज के द्वारा लगने वाला टीकाकरण आज 3 जनवरी 2022 को दहेन्दू के प्राथमिक विद्यालय पर 15 से 18 वर्ष के युवक-युवतियों को covaccine का पहली डोज दिया गया तथा covid shieldकी पहली एवं दूसरी डोज भी 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को लगा कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों से ऊपर एवं उत्साह पूर्वक किशोरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम कुशवाहा बुल्लू पासवान स्वास्थ्य कर्मी anm देवंती देवी शिवदत्त सिंह जितेंद्र राम समाजसेवी हरिशंकर सिंह माता फुलिया देवी आदर्श शिक्षा निकेतन के प्रबंधक उदय शंकर सिंह आशा कार्यकर्ती मीना सिंह आशा देवी मनसा देवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे
  रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन बिभाग गाजीपुर के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन







Read Previous

551 कन्याओं की शादी कराने वाले पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार राजभर एवं जहुराबाद विधान सभा से भावी प्रत्याशी समाजसेवी मुन्ना राजभर को मिला राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान का आशीर्वाद

Read Next

सदर विधानसभा के हरिहरपुर गांव में सी सी रोड का राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published.