the jharokha news

पत्नी से परेशान पति ने फंदा लगाकर दी जान

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक व्यक्ति ने पत्नी से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला शिवनगर चट्टी के का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सादिक पुत्र वकील खान के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि शादी की करीब 5 माह पहले शादी हुई थी शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था इसे तंग होकर युवक ने अपने कमरे में कौन से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना शिकोहाबाद पुलिस ने सादिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है

  तो क्या असुद्दीन ओवैसी पहन लेंगे जनेऊ, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

यह है मामला

थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी शिकायत में मृतक सादिक के पिता वकील खान ने बताया कि उनके बेटे की शादी करीब पांच माह पहले खुशनुमा के साथ हुई थी सादिक बार्बर का काम करता था। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद की रहने वाली खुशनुमा पुत्री मुशीर खान, अपने मायके वालों के साथ मिलकर आए दिन सादिक के साथ मारपीट व गाली गलौज करती थी।

वकील खान ने बताया कि दो दिन पूर्व खुशनुमा मायके चली गयी थी। शुक्रवार को उसके परिजनों ने आकर मारपीट की फिर महिला थाने की पुलिस सादिक और उसके भाई को पकड़ ले गयी। छोड़ने के पुलिस ने बीस हजार रुपये लिए। पुलिस से छूटकर आते बक्त खुशनुमा के परिजनों ने सादिक ओर उसके भाई की पिटाई की उत्पीड़न अत्याचार से परेशान सादिक ने फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  पितृपक्ष चढ़ते ही,लोगों ने पितरो को किया याद,पिंड व जल किया अर्पित

सुसाइड नोट में मौत के लिए पत्नी को ठहराया जिम्मेदार

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सादिक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में सादिकदी ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी खुशनुमा और उसके मायके वालों को ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक सादिक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी खुशनुमा और उसके परिवार वालों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।








Read Previous

साइड न देने पर पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से किया हवाई फायरिंग लोगों में दहशत, वीडियो वायरल

Read Next

कोरोना काल में मेडिकल सुविधाओं की किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार को फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.