the jharokha news

राजनीति उत्तर प्रदेश

551 कन्याओं की शादी कराने वाले पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार राजभर एवं जहुराबाद विधान सभा से भावी प्रत्याशी समाजसेवी मुन्ना राजभर को मिला राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान का आशीर्वाद

Former head Munna Kumar Rajbhar, who got 551 girls married, and future candidate from Zahurabad Legislative Assembly, social worker Munna Rajbhar got the blessings of Minister of State Prabhunath Chauhan.

जहुराबाद :  गाजीपुर जिले के अंतर्गत जहुराबाद विधानसभा की सीट हमेशा चर्चा कि विषय बनी रहती है पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को यहां के लोगों ने जिता कर लखनऊ भेजा था कार्यकाल के दौरान श्री राजभर ने कभी भी पलट कर जहुराबाद को नहीं देखा है तथा अपने पूर्वजों के दुश्मन से हाथ मिला कर तथा पूर्वजों के हत्यारा सलार गाजी के मजार पर चादर चढ़ाकर राजभर बिरादरी पर कालिख पोत दिया उसी समय यह कयास लगाई जा रही थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर को राजभर समाज के लोग ऐसा सबक सिखाएंगे की अपनी की हुई करतूत पर पछतावा होगी |

377 विधानसभा जहुराबाद से मुन्ना कुमार राजभर जो 551 कन्याओं की शादी कराने वाले तथा ढाई सौ से अधिक विधाओं को सिलाई मशीन एवं साड़ी देकर पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया था एक प्रधान के कार्यकाल के दौरान 551 कन्याओं की शादी कराना बहुत बड़ी बात थी मुन्ना कुमार राजभर बचपन से ही बहुत गरीबी देखे थे तथा राजनीति में आने से पहले उन्होंने सोच लिया था की हम कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे आने वाले प्रधान विधायक सांसद मंत्री एवं मुख्यमंत्री को खुली चैलेंज होगी बिना सरकारी लाभ के कन्याओं का कन्यादान करने वाले समाज सेवी पूर्व प्रधान जब पिछड़ा क्षेत्र जहुराबाद से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले ताल ठोकने का विचार किया

तो यहा के लोगों में जाति धर्म को छोड़कर एक अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिला आज पूर्व प्रधान का हौसला बढ़ाने के लिए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान जब टोडरपुर गांव पहुंचे तो हजारों समर्थकों के साथ मुन्ना राजभर ने उनका जोरदार स्वागत किया कार्यकर्ताओं में अधिक से अधिक यादव बिरादरी के लोग तथा हरिजन राजभर समाज के लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया लोगों की भीड़ देखकर प्रभुनाथ चौहान ने मुन्ना राजभर के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद दिए

और कहे कि हम पार्टी नेतृत्व से आपके टिकट की दावेदारी को पेश करेंगे तथा मोदी जी एवं योगी जी को बताएंगे कि एक प्रधान के तौर पर आपने जो कार्य किया है बहुत ही सराहनीय है आपने हजारों यादव सपा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का भी काम किया है तथा आपने कभी भी जाति धर्म को नहीं देखा है सबका साथ सबका विकास का नारा जो भारतीय जनता पार्टी के मुख्य उद्देश्य रहा है उसको आपने जमीन पर उतारने का काम किया है |

कार्यक्रम में उपस्थित रामकरण बिंद वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राणा विजय राजभर मातादीन चौबे गोलू चौबे अवधेश मिश्रा ओमप्रकाश चौबे कमला यादव अरविंद पांडे सूर्यनाथ गुप्ता कपिल मुनि यादव चंद्रमा यादव रामजीत राजभर परमा यादव विक्रमा राजभर सुरेश यादव सुभाष यादव वीर बहादुर यादव रामाश्रय यादव गोलू चौबे राम इच्छा यादव राजेश्वर यादव फूलचंद गौड़ मंजेश चौबे डॉ रामायण शर्मा जय प्रकाश चौबे सुशील चौबे हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित हुए|

551 कन्याओं की शादी कराने वाले पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार राजभर एवं जहुराबाद विधान सभा से भावी प्रत्याशी समाजसेवी मुन्ना राजभर को मिला राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान का आशीर्वाद







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *