the jharokha news

उत्तर प्रदेश

Ballia News: सूटकेस में टुकड़ों में मिली लाश किसकी

Ballia News: Whose dead body was found in pieces in the suitcase?

Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बलिया-हाजीपुर हाईवे किनारे एक खेत में लाल रंग का एक सूटकेस में टुकड़ों गली-सड़ी लाश मिली है। यह मामला जिले के गांव दया छपरा-प्रसाद छपरा गांव के बीच का बताया जा रहा है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची थाना बैरिया की पुलिस ने ग्रामिणों और उच्चाधिकारियों की मौजूदगी जब सूटकेस खोलवाया तो उसके होश उड़ गए। इस सूटकेस में कई टुकड़ों में कटी हुई एक लाश मिली जो अब कंकाल बन चुकी थी। जबिक उसके कपड़े शव में कीड़े लगने से सड़ चुके थे। शव खराब होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा हो पा रही थी कि यह शव महिला का है या पुरुष का। लेकिन शव के गले में पड़ी माला और उसके कपड़ों यह किसी किशोरी का शव होने का कायास लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-31 से 100 मीटर दूर खेत में रविवार की सुबह गुछ ग्रामीणों ने लाल रंग का सूटकेस लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा। जिसपर मक्खियां भिनभिना रही थी। उत्सुकता बस ग्रामीणों ने पास जाकर देखना चाहा, लेकिन सूटकेस से आ रही दुर्गंध आने के कारण वह पास नहीं जा पाए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत थाना बैरिया की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सूटकेस को खोलवाया। इसके बाद उस सूटकेस में जो दिखा उसे देख कर कर पुलिस के होश उड़ गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया होगा, जिसे जानवरों ने खींच कर खेत में ला दिया।

इस संबंध में एसपी ए आनंद बलिया ने कहा कि मामले की वीवेचना की जा रही है। सूटकेस में मात्र कंकाल बचा है। शव का पोस्ट मार्टम करवाने के साथ ही फोरेंसिक जांच की जा रही है। इसकी जानाकरी आसपास के थानों और जिलों के अलावा सीमावर्ती राज्य बिहार को भी दे दी गई है।