the jharokha news

उत्तर प्रदेश खबर जरा हटके

UP News: उजमा ने उर्मिला बन की भगीरथ से शादी, मजहब आ रहा था आड़े इस लिए बन गई हिंदू

UP News: उजमा ने उर्मिला बन की भगीरथ से शादी, मजहब आ रहा था आड़े इस लिए बन गई हिंदू

कहते हैं प्रेम को किसी मजबह की दीवार से बांधा नहीं जा सकता। वह सभी सरहदों से पार है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश में। प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले अलग-अलग धर्मों के दो प्रेमियों ने बरेली के एक मंदिर में जा कर शादी के बंधन में बंध गए।

बताया जा रहा है उजमा अपने ही गांव के भगीरथ प्रेम करती थी। लेकिन दोनों के बीच महजबद दीवार बन कर खड़ा था। उजमा और भगीरथ दोनों दो साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। मजहबी बंदिशों से तंग आ कर आखिरकार मुस्लिम युवती उजमा ने हिंदू धर्म अपना कर भगीरथ के साथ बरेली के एक आश्रम में शादी के बंधन में बंध गई। अब उजमा ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीलीभीत की रहने वाली उजमा अब उर्मिला और भगीरथ एक ही गांव के रहने हैं। उजमा उर्फ उर्मिला का प्रेम भगीर के साथ दो साल पहले हुआ था। प्रेम जब परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी उजमा के घरवालों मिली। उन्होंने उजमा पर बंदिशें लगा दी थी। एक दिन उजमा और भगीरथ ने बरेली के एक आश्रम में खुद को बालिग होने के प्रमाणपत्र दिखाते हुए शादी कर ली। उजमा की इच्छा से उसे गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में शामिल किया गया। इस बाद उजमा से उर्मिला बनी युवती ने अपने प्रेमी भगीरथ के साथ सात फेरे लिए और मांग में सिंदुर भरा। उजमा और भगीरथ की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।