ब्यौहारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरपा मेंं थेसर के तार से लाईट का सार्ट सर्किट होने से आग लगने से किसान के खलिहान में रखा गेंहू व भूसा एवं बाडी़,बांस सहित जलने लगा फिर ग्रामीण जनों की सूझबूझ व ब्यौहारी प्रशासन को तुरंत ग्राम सरपंच द्वारा सूचना दिया गया और प्रशासन को सूचना मिलते ही फायरब्रेकट भेजा और मौके में जाकर आग को बुझाया।
तब जाकर किसान व ग्रामीणों को राहत मिली।ज्यादा नुकसान नहीं हुआ किसान ने क्षेत्रीय प्रशासन का आभार जताया कि सूचना देते ही तुरंत एक्सन लिया।गांव के किसान जिनका नुकसान हुआ 1 केदार बैस पिता राजाराम,2 रामशिरोमणी बैस पिता राजाराम,3 संतकुमार बैस पिता राजाराम,4 श्री मती सुखरनिया बैस पति स्व.गणेश,5 शिब्बू बैस पिता इन्द्रणि बैस के खलिहान तक आग पहुंची और नुकसान पहुचाई।अब इनकी मांग है कि जांच कर उचित मुवाबजा दिया जाए।