रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर)एक प्रत्याशी को मतदाताओं के बीच रसगुल्ला बांटना महंगा पड़ गया। सुचना के मुताबिक करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ढढ़िया गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी ने रसगुल्ला के पैकेट में अपने नाम लगा पंपलेट चस्पा कर मतदाताओं के बीच बांट रहा था।
करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष रामनेवाश ने बताया की प्रधान व उनके पांच समर्थकों पर आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोम में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया की पंचायत चुनाव को देखते हुए गोड़उर चमरारी मार्ग स्थित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।
इसी बीच एक आटो में 100 पैकेट रसगुल्ला बरामद किया गया।पुलिस ने बताया की रसगुल्ला के प्रत्येक पैकेट पर ढुढ़िया प्रधान पद के प्रत्याशी शिवजी सिंह का पम्पलेट चस्पा किया गया था।वही पांच लोग कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर बगैर मास्क के मतदाताओं के बीच रसगुल्ला का पैकेट वितरण कर पक्ष में वोट करने को कह रहे थे।पुलिस ने बताया की पकड़े गये आटो को सीज कर दिया गया है।
वहीं आटो चालक प्रधान पद के प्रत्याशी शिवजी सिंह,गोड़उर निवासी वाहन चालक अंजनी राम, ढुढिया निवासी समर्थक मिथिलेश सिंह, गोलू सिंह और सोनू सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृपाशंकर राय, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र प्रताप सिंह शामिल थे।