सुल्तानपुर : विधायक लम्भुआ देवमणि दुबे एल-1 व एल-2 हॉस्पिटल की हकीकत जानने पहुंच गए। पिछले सप्ताह भर से अव्यवस्था व आक्सीजन की किल्लत की चर्चाएं आम थी। तीमारदारों के अनुरोध पर पहुंचकर कर हॉस्पिटल की हकीकत देखी।
एल 1 में ज्यादातर मरीजों को आक्सीजन न मिलने से परेशान रहे डॉक्टरों को निर्देशित किया। आक्सीजन का कोटा बढाने के लिये अपर सचिव अवनीश अवस्थी से बात किये। वार्ड ब्वाय व स्टाफ बढाने के लिये जिलाधिकारी से बात किये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सीएमओ राधा बल्लभ व डॉ आदित्य दुबे रहे मौजूद।