
अब्दुल जब्बार अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट भेलसर(अयोध्या) : अयोध्या जनपद में आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना मुंबई एग्जिकान इंपैक्ट की सहायक कंपनी एग्जिकान हेल्थ केयर को करने की जिम्मेदारी मिली है। मोहल्ला सोफ़ियाना रूदौलो के मूल निवासी कंपनी के डायरेक्टर एम कयू सय्यद क़ायम ने बताया कि एग्जिकान जनपद अयोध्या में कोविड मैनज्मेंट कन्सल्टिंग एवं ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट की आपूर्ति करेगी।जिसकी स्वविकृति जिला जिलाधिकारी से मिल गई है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की।उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए कार्य किया जाय।इसी क्रम में कंपनी काम करेगी।