the jharokha news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए कोरोना जांच ( Corona test ) की RTPCR जांच आवश्यक नहीं

Corona investigation for counting of votes in panchayat elections

भेलसर(अयोध्या) : 2 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मतगणना के लिए कोरोना जांच ( Corona test ) रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर चली भ्रामक खबर के बाद मतगणना कराने वालों की कोरोना जांच के लिए लंबी लंबी लाइन लगना शुरू हो गई थी।

  फांसी के फंदे पर लटक गई,विवाहिता

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले सभी सभी उम्मीदवार किसी भी विशिष्ट,अति विशिष्ठ सुरक्षा प्राप्त,आपराधिक,शासकीय या किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जिसे सर्दी,जुखाम बुखार आदि की समस्या हो उसे अभिकर्ता न बनाएं।बताया कि मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए कोविड 19 आरटीपीसीआर जांच आवश्यक नहीं है।









Read Previous

जनपद में आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना इंपैक्ट की जिम्मेदारी मिली

Read Next

अंतिम चरण के मतदान के लिए, पोलिंग पार्टियां हुई, रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published.