the jharokha news

उत्तर प्रदेश

अंतिम चरण के मतदान के लिए, पोलिंग पार्टियां हुई, रवाना

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां जनपद के सभी ब्लाकों से रवाना हो गई है। गाजीपुर में 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होना है।तेज धुप गर्मी के बीच गाजीपुर जनपद के सभी ब्लाकों से मतदानकर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ अलग अलग मतदान स्थलों पर रवाना करने का सिलसिला जारी है।

गाजीपुर छावनी स्थित बालेश्वर पांडेय आरटीआई परिसर में सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ ओजस्वी चावला के देख रेख में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।वही धूप लगने के वजह से एक महिला मतदान कर्मी गिर पड़ी जिससे वहां अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया।वहां मौजूद चिकित्सकों ने इलाज कर महिला मतदान कर्मी को.होश मे लाया गया।

वही शहर कोतवाल विमल मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें।बतादें की जनपद में ग्रांम प्रधान कुल 1238, ग्राम पंचायत सदस्य 15680, ब्लाक प्रमुख 16, बीडीसी सदस्य 1679 और जिला पंचायत चेयरमैन के अलावा कुल 67 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इनके लिए कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदान स्थल बनाए गए हैं। मालूम हो की जनपद में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा वही मतगणना 2 मई को होना है।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *