the jharokha news

जहूराबाद विधानसभा से मुन्ना राजभर ने पेश की दावेदारी

जहूराबाद विधानसभा से मुन्ना राजभर ने पेश की दावेदारी

रजनीश कुमार मिश्र । जैसे जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही है।वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।इसी कड़ी में एक और नाम निकल कर सामने आ रहा है।वो है मुन्ना राजभर का जो जहूराबाद विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके है।तो वहीं जनसंपर्क भी करना शुरू कर दिया है।बतादें की मुन्ना राजभर बाराचवर ब्लाक अंतर्गत टोडरपुर गांव से दुसरी बार प्रधान चुने गये है।वहीं इनकी क्षेत्र में राजभर समाज के साथ अन्य जातियों पर भी अच्छी पकड़ है।

551 कन्याओं की शादी करा चुके है मुन्ना राजभर

टोडरपुर ग्रांम सभा के प्रधान मुन्ना कुमार राजभर जब पहली बार प्रधान बने थे ।उसी समय उन्होंने 551 कन्याओं का विवाह भी कराया था।जिसमें सभी जातियां शामिल थी।एक सवाल का जबाब देते हुए मुन्ना राजभर ने बताया की मैं भले ही टोडरपुर ग्रांम सभा का प्रधान हूं।लेकिन मैं अन्य ग्रांम सभा के लोगों के सुख दुख मे शामिल होता हूं।जीतना मदद हो सकता है मै करता हू।वही कुछ क्षेत्रीय लोगों ने कहा की अगर भाजपा से मुन्ना राजभर को जहूराबाद से प्रत्याशी बनाया जाता है।तो हम सभी लोग चाहे किसी भी पार्टी से हो मुन्ना राजभर के साथ रहेंगे।

  Ballia News : रसड़ा में 6 साल के बच्चे से कुकर्म, आरोपी ढूंढ रही है पुलिस

जहूराबाद में भाजपा से किसकों मिलेगा टिकट

जहूराबाद विधानसभा से बसपा से बुझारत राजभर का ऐलान हो चूका है।तो वहीं सपा से ये कयास लगाया जा रहा है ।की कही शिवपाल यादव से गठबंधन के बाद जहूराबाद से शादाब फातिमा को मैदान में गठबंधन के अनुसार उतार जा सकता है।क्यो की शादाब फातिमा यहां से विधायक व मंत्री रह चुकी है।और अपने कार्यकाल में कुछ हद तक काम भी की है.बात की जाये ओमप्रकाश राजभर की तो इनके उपर संशय बना हुआ है।की ये यहां से चुनाव लड़ेंगे या कही और से क्यो की इनको भलिभांति मालूम है,की ये कितना काम किये है।भला इनसे अच्छा और कौन जान सकता है इसके साथ ही सपा रईश अंसारी पर भी दाव लगा सकती है। क्यो की ये एक राजनीतिक परिवार से आते है।

इनके चाचा इस्तियाक अंसारी जहूराबाद से बसपा के टिकट पर विधायक व मंत्री रह चुके है।और इनके परिवार का.क्षेत्र में काफी चर्चा है।अब बात करते है भाजपा की तो भाजपा इन सबको टक्कर देने के लिए किसी दमदार प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी।अभी तक जो नाम सामने आ रहा है।उनमें रामप्रताप सिंह है जिनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है.और क्षेत्रीय जनता से हमेशा मिलते जुलते रहते है।वहीं एक और नाम है वो है राजकुमार सिंह झाबर जो वर्तमान में भाजपा से जिलापंचायत सदस्य भी है।लोग कहते है की राजकुमार सिंह झाबर जनता दरबार लगा लोगों की समस्याओं को सुनते है।और इनका भी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।

  चाकू मुड़ गया तो आरी से काटी बाप की गर्दन, सूटकेस में भरकर शव घर के पिछवाड़े फेंका

अब बात करते है.मुन्ना राजभर और कालीचरण राजभर की अगर ओमप्रकाश जहूराबाद से चुनाव लड़ते है तो इनके विक्लप में राजभर समाज को साधने के लिए मैदान में मुन्ना राजभर व कालीचरण राजभर दोनों मे से किसी एक उतारना पड़ेगा।वही कालीचरण और मुन्ना राजभर की तुलना की जाये तो।कालीचरण पर मुन्ना भारी पड़ते नजर आ रहे है।जिसका मुख्य कारण है की कालीचरण जहूराबाद से दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है।और जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में काम के नाम पर कुछ नहीं किया है।यहां की जनता इनको जान चुकी है।मुन्ना राजभर की बात की जाये तो ये अभी नया चेहरा है।और अपने ग्रांम सभा में काम भी किया है।इनकी पहचान क्षेत्र में काम करने वाले प्रधानों में आता है।खैर टिकट किसकों मिलेगा।ये तो पार्टी नेतृत्व तय करेगा।लेकिन सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में जुड़ चुके है।








Read Previous

UP प्रेस क्लेव में परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया प्रेस कांफ्रेंस

Read Next

राशन मांगने पर कोटेदार ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published.