मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां राशन मांगने पर कोटेदार ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। यह वारदात मिर्जापुर जिले के थानाक्षेत्र विंध्याचल के गांव जोपा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव जोपा में शनिवार को दोपहर सरकारी राशन डीपो से एक युवक दो माह का बकाया राशन मांगने गया था। युवक के राशन मांगने पर पहले तो कोटेदार ने युवक को डांट कर भगाया, लेकिन जब युवक के चाचा ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी कोटेदार ने उसकी पिटाई कर मोबाइल छीनकर पटक दिया। हलांकि इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
थाना क्षेत्र गैपुरा के पास स्थित गांव जोपा में अमरेश निषाद अपने भतीजे को राशन के दुकान पर राशन लेने के लिए भेजा। राशन के रजिस्टर में युवक ने जब दिसंबर के बजाय दो जनवरी के राशन वितरण की तारीख देखी तो उसने अपने चाचा को फोन करके बुलाया। डीपो पर पहुंचे युवक के चाचा ने कोटेदार से पूछा तो कोटेदार ने कहा कि अब तुम्हे 45 किलो कि जगह 38 किलो ही राशन मिलेगा। यह सब होते देख अमरेश अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाते देख गुस्साया कोटेदार ने मोबाइल को छिनकर फेंक दिया और मारपीट करने लगा।