the jharokha news

प्रेमिका की मां और चाचा ने मारे थप्पड़, बेइज्जती बर्दाश्त न कर सका युवक, कर ली आत्महत्या

Girlfriend's mother and uncle slapped, the young man could not tolerate the insult, committed suicide

प्रतिकात्मक फोटो

प्रमिका के बुलाने पर लड़की के घर पहुंचे युवक की युवती के चाचा और पहले थप्पड़ मारे और बेइज्जती की जिससे आहत हो कर युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। यह घटना पंजाब के पटियाला जिले के नाभा की बताई जा रही है। मृतक की पहचान करमजीत सिंह निवासी गांव नाईवाला के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि जिस युवती के साथ वह प्रेम करता था उसके साथ उसकी मंगनी हुई थी। मंगनी के बाद लड़की शादी से मुकर गई। इससे करमजीत सिंह परेशान रहने लगा और लड़की के बुलाने पर वह उसके घर पहुंचा था। जहर निगलने की यह घटना 26 अगस्त की बताई जा रहा है। करजीत की हालत गंभीर होने पर उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां उपचार के दौरान 27 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में करमजीत सिंह के पता कश्मीर सिंह की शिकायत पर थाना सदर की पुलिस ने आरोपित लड़की अनमोलदीप कौर उसके चाचा कुलवंत सिंह, चाची सिमरन कौर और अनमोलदपी कौर की मां मां रणधीर कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।







Read Previous

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- हिंदू धर्म केवल धोखा

Read Next

चंदौली में बड़ा हादसा, नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, एक की मौत, चार लोग जख्मी