the jharokha news

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- हिंदू धर्म केवल धोखा

Swami Prasad Maurya again gave controversial statement, said- Hinduism is only a hoax

स्वामी प्रसाद मौर्य। फोटो स्रोत : सोशल साइट

स्वामी प्रसाद मौर्य Swami prasad ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब की बार Swami prasad स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। वायरल हो रही वीडियो में स्वामी प्रसाद हिंदू धर्म को धोखा बताते हुए कह रहे हैं कि ‘हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है। हिंदू धर्म केवल धोखा है।’ हलांकि झरोखा न्यू इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके। बल्कि इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और इसी ब्राह्मणवाद को हिंदू धर्म कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म केवल धोखा है। यह केवल फंसाने का काम करता है। हिंदू धर्म आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को फंसाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता।

 







Read Previous

कप्तान की तलाश में…

Read Next

प्रेमिका की मां और चाचा ने मारे थप्पड़, बेइज्जती बर्दाश्त न कर सका युवक, कर ली आत्महत्या