the jharokha news

Ballia News: जिला महिला चिकित्सालय बलिया में लापरवाही

Ballia News शैलेंद्र सिंह : कल रात्रि 9 बजे जब आपातकालीन सेवा में महिला मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा गया तो चिकित्सक के सहयोगी जो रिसेप्सनिस्ट थे वो मरीज को देखने से मना किए उस समय डॉक्टर संगम सिंह की ड्यूटी थी अपातकल सेवा में, डॉक्टर के गैर मौजदगी में ,डॉक्टर के रिसेप्सनिस ने बोला की आप पुरुष आपात सेवा चिकित्सायल में चले जाइए यहां हमलोग नही देखेगे बिना डॉक्टर के सलाह के और बिना डॉक्टर को दिखाएं रिसेप्सनिस्ट ने ये बोला , सवाल ये हैं की किसी महिला मरीज को महिला अस्पताल में ही पहले दिखाया जाता है जब वो उनके बस की केश नही होता है तब डॉक्टर के परमर्श के अनुसार आगे की करवाई की जाती है लेकिन समय पर जब डॉक्टर उपस्थित ना हो तो रिपेस्निष्ट ही अपना सलाह देते हैं ऐसे में मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है , और गरीब मरीज का इलाज कौन करेगा , शासन प्रशासन आंख बंद करके बैठा हैं

 







Read Previous

खुशबू को तलाशता इत्र का शहर गाजीपुर

Read Next

ज्‍वाला देवी, यहां मूर्ति नहीं ज्‍योति के रूप में होते हैं माता के दर्शन, गिरी थी सती की जीभ