वाराणसी। अगर आप सावन के महीने में बाबा धाम (बैद्यनाथ धाम) और उज्जैन जाने के इच्छुक हैं तो रेलवे आपके लिए अच्छी खबर लेकर आया है। बताया जा रहा है बाबा धाम और उज्जैन जाने वाली महाल एक्सप्रेस सहित अन्य ज्योतिर्लिंग को जाने वाले ट्रेने फुल चल रही है। इनमें लंबी वेटिंग है। 21 जुलाई से सावन का महीना आरंभ हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वाराणसी कैंट से उज्जैन महाकाल जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस में वेटिंग है। जुलाई महीने के अंत तक कंफर्म सीट नहीं है। कुछ यही हाल गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी है। इसी तरह वाराणसी कैंट से बाबा धाम जाने वाली ट्रेनों में भी सीटें नहीं हैं। भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को जाने वाली दक्षिण भारत की ट्रेनों में काशी से कंफर्म सीटें नहीं हैं। ऐसे में टिकट बुक करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।