
अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोतीगंज चौकी में तैनात सिपाही जितेंन्द्र सिंह को गोली किसने मारी और क्यों अभी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है। जासरपुर में घटी इस घटना के बाद लोगो के बीच में चर्चाओं का माहौल है। हर कोई इसे अपने तरीके से व्यक्त कर रहा है। वहीं पूरे मामले में पुलिस भी बैकफुट पर नजर आ रही है। सिपाही को लाकडाउन के दिन गोली मारे जाने व अपराधियों के भाग जाने की घटना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहें है।
मामले में अभी तक सामने आयी कहानी के अनुसार जिन दो लोगो ने सिपाही को गोली मारी है वह उन्हें पहचानता नहीं था। आखिर सिपाही के पीछे से दो बदमाश आये और उसे गोली मार दें आखिर क्यू उनको सिपाही पहचानता तक न हो। यह घटना कई संदेह मन में जरुर पैदा कर रही है। अब पुलिस की जांच में क्या सत्यता सामने आती है लेकिन इससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है।