the jharokha news

टोडरपुर ग्रांम सभा की प्रधान उम्मीदवार रिंकू यादव का वादा, गांव में बहायेंगे विकास की गंगा

राजू पान्डेय पत्रकार बाराचवर (गाजीपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का नामांकन समाप्त हो चुका है।अब नामांकन किये हुए प्रधान पद के महिला व पुरूष प्रत्याशी अपने अपने ग्रांम सभाओं में जनसंपर्क कर विकास करने का वादा कर रहें हैं। इनमें कुछ वर्तमान में रह चुके ग्रांम प्रधान भी है जो अपने कामों की उपलब्धियां गिना रहें है,तो वहीं इनके सर से ताज छिनने में लगे नये उम्मीदवार इनके कमियों व घोटालों की पोल खोल विकास करने की बात कर रहें है।

इन सबमें कुछ ऐसी महिला प्रत्याशी भी है जिनकी छबी आम जनता में साफ सुथरी है।ऐसी ही एक महिला प्रत्याशी है बाराचवर ब्लाक अंतर्गत टोडरपुर गांव की रिंकू यादव अपने गाव की विकास के लिए अब प्रधान पद के लिए हाथ आजमा रही है।इन्होंने झरोखा न्यूज के सवालों का एक मजे हुए राजनितिज्ञ की तरह जबाब दिया।

हमारा मकसद गांव में विकास करना

झरोखा न्यूज के प्रतिनिधि के सवालों का जबाब देती हुई।रिंकू यादव कहती है,की हमारा मकसद गांव में विकास करना है।वहीं जरूरतमंदों को आवास,राशनकार्ड, बृद्धा पेंशन देना हमारी पहली योजना है।ये योजना उन्ही लाभार्थियों को दिया जायेगा जो इसके काबिल है।

  Ghazipur News: बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया मरीजों को बाल्टी टब किया गया वितरण

रिंकू यादव ने कहा की चुनाव जीतने के बाद गांव में जहां खड़ंजा नहीं हुआ है। वहां खड़ंजा व जहां सीसी सड़क की जरूरत है वहा सीसी सड़क का निर्माण करायेंगे। रिंकू यादव ने एक सवाल का जबाब देते हुए ।और मैं क्षेत्रीय जनता को निराश करने का काम नहीं किया था।

चुनाव जीतने के बाद गांव में एक ऐंबुलेंस

टोडरपुर ग्रांम सभी के प्रधान पद की उम्मीदवार रिंकू यादव ने बताया की अगर मै चुनाव जीत जाती हूं।तो अपने गांव के लिए एक ऐंबुलेंस की व्यवस्था करूंगी।जो 24 घंटे गांव के लिए उपल्बध रहेगी।जिससे यहां के बीमार लोगों को गाडियों व ऐंबुलेंस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।और समय रहते इलाज होगा। इन्होंने बताया की जो सरकारी धनराशि गांव के विकास हेतु आयेगा।वो ग्रामीणों की मीटिंग कर ग्रामीणों के कहे अनुसार उस पैसे से काम कराया जायेगा।

  भाग रहा अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार, कारतूस भी बरामद

खेल व शिक्षा की व्यवस्था

टोडरपुर प्रधान पद की उम्मीदवार रिंकू यादव पत्नी शैलेन्द्र यादव (सोनू) ने कहा की बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था की जायेगी।जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके।वहीं युवाओं के लिए खेल की भी व्यवस्था की जायेगी ।गांव में हर साल खेल आयोजन कराया जायेगा।
एक सवाल का जबाब देते हुए मनोरमा यादव कहती है,की खेल मैदान के लिए ग्रांम सभा की जमीन चिन्हित कर वहां युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

अंबेडकर मैदान व शिव मंदिर का सुन्दरीकरण

प्रधान प्रत्याशी रिंकू यादव पत्नी शैलेन्द्र यादव ने कहा की चुनाव जीतने के बाद गांव का अंबेडकर मैदान का सुन्दरीकरण का काम कराया जायेगा।जो वर्षों से नहीं हुआ है।उन्होंने कहा की इसके साथ ही गांव के शिव मंदिर का भी सुन्दरीकरण का काम कराया जायेगा। सवाल के जबाब में उन्होंने कहा की बरसात के दिनों में जहां पानी नहीं निकल पाता है।वहां नाली का निर्माण कराया जायेगा।जिससे की बर्षात का पानी आसानी से निकल सके।








Read Previous

सिपाही को गोली किसने मारी और क्यों अभी इस रहस्य का नहीं उठा है पर्दा

Read Next

Hanuman jayanti special 2021, हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी की माला , बनेंगे बिगड़े काम

Leave a Reply

Your email address will not be published.