Home उत्तर प्रदेश Mukhatar Ansari News : सपा नेता धमेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाया फूल

Mukhatar Ansari News : सपा नेता धमेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाया फूल

by rajnish mishra
0 comments
Mukhtar Ansari News: SP leader Dharmendra Yadav offered flowers on the grave of Mukhtar Ansari.

रजनीश मिश्र, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश खाकर पूर्वांचल में सियासत गर्मा गई है। अंसारी परिवार के घर नेताओं का आना जाना और अंसारी परिवार शोक व्यक्त करने का क्रम जारी है।

यूसूफपुर मोहम्मदाबाद के फाटक में रविवार की देर रात अससुदीन ओवैसी ने पहुंच कर अंसारी परिवार शोक व्यक्त किया तो वहीं सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ से लोकसभा के प्रत्याशी धमेंद्र यादव ने मोहम्मदाबाद पहुंच कर जहां गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से सांत्वना व्यक्त की वहीं, काली बाग स्थित कब्रिस्तान में पहुंच कर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वह फाटक (मुख्तार अंसारी का घर) में बैठ कर करीब 30 मिनट तक अफजाल अंसारी से बातचीत की और परिवार के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार ने जो जहर देने का आरोप लगाया है उसका जवाब उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए।

हलांकि रविवार की देर रात पहुंचे एआईएमआईएम के प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। हलांकि इस बीच अफजाल अंसारी और अंसारी परिवार के लोगों ने ओवैसी से दूरी बनाए रखा था।

इससे पहले जहूराबाद के विधायक और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अफजाल को गरीबों मसीहा बताते हुए अंसारी परिवार को सांत्वना दी थी। इससे भी पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी अंसारी परिवार के घर पहुंचे थे और मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की थी।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles