रजनीश मिश्र, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश खाकर पूर्वांचल में सियासत गर्मा गई है। अंसारी परिवार के घर नेताओं का आना जाना और अंसारी परिवार शोक व्यक्त करने का क्रम जारी है।
यूसूफपुर मोहम्मदाबाद के फाटक में रविवार की देर रात अससुदीन ओवैसी ने पहुंच कर अंसारी परिवार शोक व्यक्त किया तो वहीं सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ से लोकसभा के प्रत्याशी धमेंद्र यादव ने मोहम्मदाबाद पहुंच कर जहां गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से सांत्वना व्यक्त की वहीं, काली बाग स्थित कब्रिस्तान में पहुंच कर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान वह फाटक (मुख्तार अंसारी का घर) में बैठ कर करीब 30 मिनट तक अफजाल अंसारी से बातचीत की और परिवार के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार ने जो जहर देने का आरोप लगाया है उसका जवाब उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए।
हलांकि रविवार की देर रात पहुंचे एआईएमआईएम के प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। हलांकि इस बीच अफजाल अंसारी और अंसारी परिवार के लोगों ने ओवैसी से दूरी बनाए रखा था।
इससे पहले जहूराबाद के विधायक और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अफजाल को गरीबों मसीहा बताते हुए अंसारी परिवार को सांत्वना दी थी। इससे भी पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भी अंसारी परिवार के घर पहुंचे थे और मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की थी।