गाजियाबाद। आदमी किसपर भरोसा करे और किसपर नहीं। क्योंकि कदम कदम पर भरोसे को तोड़ने वाले बैठे है। अभी जो खबर सामने आई है वह इसी तरफ इशारा कर रही है। अभी तक को खाने-पीने के वस्तुओं में थूकने और पेशाब मिलाने खबरें आती रही हैं, लेकिन अब जो खबर आई वह जानकर आपको घिन और उल्टी आने लगेगी। क्योंकि एक मेड में अपने पेशाब से आटा गूंथ कर रोटी बनाकर उद्यमी और उसके परिवार को खिलाती थी।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिले का है। यहां एक मेड जिस घर में आठ साल से खाना बनाती थी उसी परिवार को अपने पेशाब से खाना बना कर खिलाती थी। मेड की इस हरकत से उद्यमी का परिवार बीमार पड़ने लगा। डाक्टरों को भी दिखाया लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था।
उद्योगपित की पत्नी ने बताया कि संदेह होने पर उसने चुपके से अपने किचन में कैमरा लगवाया तो परिवार को मेड की गंदी और धिनौनी हरकतों को पता चला। इसके बाद उद्यमी ने इसकी शिकायत संबंधित थाने की पुलिस को की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो आरोपी मेड इनसब बातों से इनकार करती रही, लेकिन जब उसे वीडियो फुटेज दिखाई गई तो उसने खाने में पेशाब मिलाने की बात कबूल कर ली।
पुलिस की पूछताछ में मेड में ने जो खुलासे किए है वह वाकई हैरान कर देने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में मेड ने पहले तो पेशाब मिलाकर खाना बनाने से इनकार करती रही,लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।
गत मंगलवार को पुलिस को शिकायत में गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक की सोसायटी के रीयल एस्टेट कारोबारी ने रीना नाम की एक महिला पर पेशाम मिलाकर खाने बनाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपित महिला उनके यहां आठ साल से काम कर रही थी।
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मेड रीना ने कबूल किया कि वह पिछले चार माह से ऐसा कर रही थी। वह ऐसा क्यों कर रही थी, इसपर आरोपित रीना ने बताया कि बताया कि मालिक छोटी-छोटी बात पर डांटते थे। इससे खुद को अपमानित महसूस करती थी और इसी का बदला लेने के लिए उसने खाने में अपना मूत्र मिलना शुरू कर दिया था। रीना ने बताया कि रोटी बनाते समय वह पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल करती थी। और वही रोटी खुद मालिक और उनके परिवार के लोगों को खिलाती थी। फिलहाल आरोपी रीना पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
बात दें कि पिछल कुछ समय से खाने-पीने के वस्तुओं में थूक और मूत्र मिलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बहरहाल उत्तर प्रदेश सरकर इस तरह के मामलों को रोकने के लिए कठोर कानून लाने जा रही है,जिसके तहत खाद्य पदार्थों में थूक, मूत्र या अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिलाने के आरोप में 10 की सजा और जुर्माना हो सकता है।