छेहरटा (अमृतसर) : शहर के जीटी रोड पर रविवार को सुबह बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में सवार जख्मी हो गए। घायलों की पहचान छेहरटा के प्रियाशुं मिश्र और समीर मिश्र के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पास के अमृतसर गोल्डन अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबिक दूसरे स्कूटी सवारों की पहचान नहीं हो सकी है।
डाक्टरों के मुताबिक प्रियांशु के आंख और चेहरे व अंदरूनी भी चोट लगी है, उन्हें टांके लगाए गए हैा, जबकि समीर मिश्र के एक्स-रे रिपोर्ट में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। प्रियांशु की आंखों की जांच करवाने को कहा है।
इस संबंध में घायल प्रियांशु मिश्र और समीर मिश्र ने बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं, जो फार्मा कंपनी में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि वह दोनों बाइक पर सर्विसलेन से सुबह करीब 8:30 बजे अपने आफिस जा रहे थे। इस दौरान जब वह खालसा कालेज के गेट नंबर चार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से एक तेज गति स्कूटी सवार युवक और युवती आ रहे थे, ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों पर सवार लोग जख्मी हो गए। जबिक स्कूटी मामूली रूप से और बाइक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवारों की पहचान नहीं हो पाई है।
स्कूटी सवारों ने नहीं लगाया था हेलमेट
बताया जा रहा है हेलमेट के वजह से बाइक सवार दोनों भाईयों का काफी बचाव हो गया। वहीं स्कूटी सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था और रॉग साइड से उसी सर्विसलेन पर पुतली घर की तरफ से तेज गति से आ रहे जो हादसे की वजह बनी।