रजनीश कुमार मिश्र । सादात पुलिस को एक शातिर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।अभियुक्त के पास से एक नजायज तमंचा कारतूस के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।सादात थानाध्यक्ष शशी चंद्र चौधरी ने बताया की अभियुक्त आन्नद कुमार पुत्र स्व रामराज ग्रांम बरवांकला थाना सादात को कटायां मोड़ सरहदपुर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के पास.से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो बिना नम्बर की चेचिस नं0 MBLHA10ADB9J11437 व इंजन नं0 HA10EHB9J12181 बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 07-01-2022