the jharokha news

दहेन्दू लोगों को मिला तोहफा, शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगाने हेतु का हुआ भूमि पूजन

प्रधान प्रतिनिधि का लगातार सराहनीय कार्य अथक प्रयास के बाद दहेन्दू लोगों को मिला तोहफा शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगाने हेतु का हुआ भूमि पूजन

प्रधान प्रतिनिधि का लगातार सराहनीय कार्य अथक प्रयास के बाद दहेन्दू लोगों को मिला तोहफा शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगाने हेतु का हुआ भूमि पूजन

राजू पांडेय की रिपोर्ट, बाराचवर : स्थानीय ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेन्दू के कर्मठ प्रधान प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा के डॉ राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व मे एवं उनके अथक प्रयास से ग्रामीणों को पानी टंकी की सौगात मिली आजादी के बाद से ग्रामीण लोगों को पेयजल की समस्या बहुत जटिल थी |

कुछ लोग कुआं से पानी लाते थे तो कुछ लोग निजी 4 नंबर की हैंडपंप लगा कर आर्यन युक्त पानी पीने के लिए मजबूर थे प्रधान बनने पहले से श्री कुशवाहा जी ने सोच लिया था कि इस बार हम अगर प्रधान बनते हैं तो सबसे पहले अपने गांव के लोगों को पानी की व्यवस्था करेंगे तथा अपने घोषणा के दौरान जीत निश्चित होने के बाद वर्तमान सांसद भरत सिंह से प्रस्ताव रखें |

  बलिया में हुआ मेडिहेल्प मल्टी स्पेशलेटी क्लिनिक का सुभारंभ

तथा सांसद के बहुत करीबी रहते हुए इनके प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से पास कर दिया गया जिसके उपरांत आज दिनांक 7 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को जलकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के उपस्थिति में श्री कुशवाहा जी ने गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ काली माता के स्थान के पास में भूमि पूजन का कार्य किए तथा प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम कुशवाहा ने कहा |

  Ghazipur news: हर्सोल्लाश के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा

हम अपने कार्यकाल के दौरान अपने ग्राम सभा के लोगों को जिला एवं प्रदेश स्तर से आने वाली योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे जिसके दौरान उपस्थित श्री हरिशंकर सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ भास्कर महेंद्र सिंह बुल्लू पासवान श्री सियाराम सिंह इंद्रजीत सिंह कुशराम मोती लाल यादव पप्पू खरवार काशीनाथ यादव माता फुलिया देवी आदर्श शिक्षा निकेतन के प्रबंधक श्री उदय शंकर सिंह अखिलेश यादव मनोज पासवान शिवदत्त सिंह बच्चन प्रजापति मटरू यादव गालु यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |








Read Previous

सादात पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार || Sadat police arrested the vicious

Read Next

प्रमुख निधि के 1.50 करोड़ से हो रहे कार्यों का सांसद Virendra Singh मस्त ने किया, शिलान्यास व लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published.