the jharokha news

प्रमुख निधि के 1.50 करोड़ से हो रहे कार्यों का सांसद Virendra Singh मस्त ने किया, शिलान्यास व लोकार्पण

MP Virendra Singh Mast did the work being done from 1.50 crores of the main fund, foundation stone was laid and inaugurated

MP Virendra Singh Mast did the work being done from 1.50 crores of the main fund, foundation stone was laid and inaugurated

रजनीश कुमार मिश्र । बाराचवर ब्लाक क्षेत्र में प्रमुख निधि से हो रहे करीब 1.50 की लागत से हो रहे कार्यों का सांसद विरेंद्र सिंह (MP Virendra Singh) मस्त ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमे बाराचवर ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी का आवास,लखनौली ग्रांम पंचायत में बाराचवर से गन्धपा मार्ग,ब्लाक मुख्यालय के स्थानीय गांव बाराचवर में शिव मंदिर स्थित तालाब का सुंदरीकरण जैसे आदि कामों का सांसद विरेंद्र सिंह (MP Virendra Singh) मस्त ने शिलान्यास व लोकार्पण किया।वही लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर ओम भारत गैस ऐजेंसी द्वारा करीब 247 महिलाओं को उज्ज्वला परियोजना के तहत गैस सिलेंडर भी वितरण किया गया ।

  UP प्रेस क्लेव में परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया प्रेस कांफ्रेंस

ब्लाक क्षेत्र में होगा विकास कार्य

ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की बाराचवर ब्लाक के हर एक क्षेत्र जहां विकास अब नहीं हुआ है। वहां पाच सालों में विकास का कार्य होगा।कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया की अब तक जीतने भी ब्लाक प्रमुख बने वो सब कोई भी काम नहीं किया। बाराचवर ब्लाक मुख्यालय का गांव है। लेकिन इनसे पहले कोई भी प्रमुख यहां की सुध नहीं लेता था।लोगों ने बताया की बाराचवर तो छोड़िए अब तक के प्रमुख जिस गांव से आते थे।उस गांव में भी विकास नहीं किया।

  रेणुकूट के लोकप्रिय चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह की दूसरी पूण्यतिथि पर नागरिको ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

लेकिन वर्तमान ब्लाक प्रमुख के द्वारा कुछ माह के कार्यकाल में ही काम दिखाई दे रहा है।वही ढोटारी पुर्व प्रधान मिंटू सिंह ने कहा की ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह के द्वारा हर एक गांवों में विकास कार्य हो रहा है।वही लखनौली ग्रांम निवासी प्रसून सिंह बताया की लखनौली ग्रांम सभा में भी वर्तमान प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह द्वारा बहुत से काम कराये गये है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह, ढोटारी ग्रांम सभा के पुर्व प्रधान मिंटू सिंह,प्रसून सिंह,फैजान अंसारी, दीपक सिंह, रामकरण बिंद, चंद्रशेखर सिंह ,गया चौहान आदि लोग मौजूद रहे।








Read Previous

दहेन्दू लोगों को मिला तोहफा, शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगाने हेतु का हुआ भूमि पूजन

Read Next

Hair Fall Solution : क्या आप झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान, तो आजमाएं ये आयुर्वेदिक तरीके, बाल होंगे काले घने और मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published.