
गाजीपुर। महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश के अनुपालन में जनपद के तहसीलो में संगठन की मासिक बैठक अलग अलग स्थानों पर सम्पन्न हुई। सदर तहसील अंतर्गत नीरज यादव प्रभारी की अध्यक्षता में सदर तहसील की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित MTL स्कूल में संपन्न हुई। पत्रकार हित एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा एवम संगठन को गति देने पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर छोटू यादव, राम जी, सुरेन्द्र कुमार, फजल अहमद तथा आरिफ आदि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, जमानिया तहसील इकाई की बैठक बी एन तिवारी के अध्यक्षता में तहसील अध्यक्ष सन्तोष वर्मा निवास पर इंद्रपाल सिंह, संजय सिंह, घनश्याम, प्रतीक राय, जफर इक़बाल, अनिल आदि लोग की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुई। मोहम्दाबाद तहसील इकाई की बैठक बाराचवर में तहसील अध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में चन्दन शर्मा, यशवन्त सिंह, दिनेश कुमार, मनीष भारद्वाज, तेजबहादुर कुशवाहा, त्रिलोकी राजभर तथा जनीश मिश्रा आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
कासिमाबाद तहसील की बैठक कासिमाबाद बाजार स्थित जय प्रकाश राजभर के आवास पर तहसील अध्यक्ष बिलाल अहमद की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इस अवसर पर संगठन के सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, अकील अहमद, आशुतोष आनन्द, रमेश यादव, चन्दन कुमार गुप्ता, गोपाल जी पांडेय तथा प्रेम शंकर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।