
राजा सिंह ब्यूरो चीफ, लखनऊ : राधा कृष्ण मंदिर के पीछे बाबा हरिहर दास कुटी ऐशबाग लखनऊ का मामला हुआ उजागर जोन 2 को नहीं दिखाई दे रहा है गरीबों की झोपड़ी नगर निगम बिना नोटिस दिए पहुंचा गरीबों को बस्ती झोपड़ी को गिराने और दिया टेलर कहा 24 घंटे में गिरा देगे तुम्हारी झोपड़ी गरीबी ने नगर निगम जोन 2 का किया घेराव गेट के सामने बैठकर दिया धरना नगर निगम जोन 2 के अधिकारी ने दिया आसस्वासं की बिना आप लोगो से चर्चा किये बिना कोई भी कर्मचारी नही जायेगा। फिर गरीबो ने धरना को खत्म किया
गरीबों का कहना है कि हम 75 साल से यहां पर रहते हैं हमारी 3 पीढ़ी बीत चुकी है अब हम जाएं तो जाएं कहां हमारे पूर्वज भी यही रहते थे पीड़ित ने लगाई योगी सरकार से गुहार कि हमारी बस्ती ना तोड़ी जाए हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं इन्हें लेकर हम सब लोग कहा जाएंगे द झरोखा न्यूज़ जब कवरेज करने गई तो गरीबों का यही कहना हैं कहना था योगी सरकार में मेरी चोपड़ी तोड़ने आये जो कि यहां पर सरकार की तरफ से लायट्रिंग मिली हुई हैं व कई सालों से सरकारी विजली लगी हुई हैं
भाजपा सरकार एक तरफ गरीबों को मदद कर रही है और दूसरी तरफ नगर निगम जोन 2 के कुछ कर्मचारी गरीबो की झोपड़ी को उखाड़कर फेंकने पहुंच रही है बाबा हरिहर दास कुट्टी मे पुराना हनुमान जी का मंदिर भी स्थापित है और किर्याघर भी है जो कि काफी दूर दूर के लोग आते रहते हैं नगर निगम जोन 2 फिर क्यों मलिन बस्ती को उजाड़ने क्यों गई क्या दबंगों और माफियाओं का हाथ है क्या भू माफिया का हाथ हैं