राजा सिंह ब्यूरो चीफ, लखनऊ : चुनाव आते ही सरगर्मियां रफ्तार पकड़ रही है धारा 144 लग चुकी है समाजवादी पार्टी उत्तरी विधानसभा के टिकट के दावेदार दीपक रंजन एक जुझारू कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता है समाजवादी पार्टी के नेता दीपक रंजन ने बताया कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दिया है उसे अभी तक बखूबी निभा रहे हूँ और आगे कि जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसे भी बखूबी निभाएंगे
उत्तरी विधानसभा के टिकट के दावेदार दीपक रंजन ने बताया कि समाजवादी पार्टी 400 सौ के पार सीटे लाकर भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और बीजेपी जुमला पार्टी को समझ गई है उत्तर प्रदेश की जनता इनके वादे और विकास सिर्फ कागजों में रह गई हैं जमीनी स्तर पर कुछ नही है जनता सिर्फ महगाई की मार झेल रही हैं