
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। 21 अक्टूबर को हुएं लूटकांड का एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है।पुलिस ने बताया की क्राइमब्रांच व बरेसर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिलशादपुर लूटकांड के एक और आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की शनिवार देर रात्रि मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध भड़सर तिराहे की तरफ बाईक से आ रहा है।सूचना मिलते ही क्राइमब्रांच, कासिमाबाद व थाने की पुलिस संयुक्त रूप से मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान के लिए रवाना हो गये।पुलिस ने बति की वेद बिहारी पोखरा भड़सर तिराहे पर घेराबंदी कर युक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया ।
थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त मऊ जनपद हलधरपुर थाना क्षेत्र मोहवा निवासी अनूप विश्वकर्मा है।पुलिस ने बताया की अनूप विश्वकर्मा के पास से लूट की बाईक.के साथ 620 रूपये बरामद हुआ है।पुछताछ में अभियुक्त ने बताया की बलिया जनपद के भीमपुरा थाने क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने बताया की अनूप के खिलाफ कासिमाबाद, बरेसर,मऊ व बलिया में अपराधिक मामले दर्ज है।उक्त अभियुक्त के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, प्रभारी स्वाट टीम राकेश सिंह और बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह मय टीम शामिल रहे।